हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Listen to this article

तारीख: 19 जनवरी 2025
स्थान: आमपढ़ाव, हल्द्वानी रोड

देर रात आपदा प्रबंधन नैनीताल से सूचना मिली कि आमपढ़ाव हल्द्वानी रोड के पास एक मोटरसाइकिल (UK04 AD 4840 पल्सर) दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। इस हादसे में रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम को तैनात किया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन का विवरण

घायलों की पहचान

  1. वैभव नेगी (22 वर्ष)
    • पिता: पूरन नेगी
    • निवास: रोज विला कंपाउंड, तल्लीताल, नैनीताल
  2. अर्पित चौहान (21 वर्ष)
    • पिता: संजय चौहान
    • निवास: तल्लीताल, नैनीताल

घटना की जानकारी

मोटरसाइकिल हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जा रही थी और मटियाली बैंड के पास अनियंत्रित होकर पुल से खाई में गिर गई। हादसे में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

टीम का सराहनीय कार्य

एसडीआरएफ ने विषम परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी रेस्क्यू कर मानव जीवन को बचाने के लिए बेहतरीन कार्य किया।

Exit mobile version