उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून के चकराता में सड़क हादसा, खाई में गिरा वाहन, एक की मौत…

Listen to this article

देहरादून: चकराता क्षेत्रान्तर्गत भंडाराथात के पास दुर्घटनाग्रस्त यूटिलिटी से SDRF ने बरामद किया चालक का शव।

आज 10 जून 2025 को प्रातः समय 09:30 बजे थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सिचार-खुराड भंडाराथात मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK16CA 0161 अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत SDRF टीम ने राहत एवं खोज कार्य करते हुए देखा कि वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

मृतक की शिनाख्त:

नाम: गजेन्द्र चौहान
पिता का नाम: मातवर सिंह
उम्र: लगभग 27 वर्ष
निवासी: ग्राम सिचाड, थाना चकराता

SDRF टीम द्वारा मृतक के शव को खाई से निकालकर संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page