उत्तराखंडदेहरादून

आयुष फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर आयोजित

Listen to this article

आयुष फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर आयोजित, 40 नई बालिकाओं को पहली डोज़

उत्तराखंड।

आयुष फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सरवाकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन डॉ तेजस्वी माथुर डॉ बंदिता पाण्डेय प्रेमसुःख हॉस्पिटल और उनकी टीम के दिशा निर्देशों में अखिल भारतीय महिला आश्रम मे आज किया गया l आज के शिविर मे डॉ तेजस्वी माथुर ने अपने सम्बोधन में बताया की आज के समय में महिलाओं में सरवाकल केंसर के बहुत अधिक मामले सामने आ रहे है इसे देखते हुए महिलाओं के युवास्था में समय से वक्सीनेशन कराया जाना बहुत जरुरी है।

इस वेकसिनेशन से महिलाओ में आने वाले समय में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है यह वेकसिन बिल्कुल सुरक्षित है और बहुत कारगर है उनके उपस्थित बालिकायों को बीमारियों से बचने हेतु अपने खानपान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई l आज के शिविर मे आयुष फाउंडेशन के संचालक संजीव मिश्रा ने बताया की आज के समय में केंसर की बीमारी इस तरह फ़ैल रही की इंसान को सम्भलने का मौका नहीं मिलता और न जाने कितने परिवार अपने लोगो को इस बीमारी से खो चुके है l

आज के समय में महिलाओं को इस बीमारी के बचाव के लिए यह वेकशीन बाजार मे उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण गरीब परिवार के लोग अपनी बच्चियों को वेकसिन नहीं दे पा रहे है इसलिए आयुष फाउंडेशन द्वारा गरीब परिवार की बच्चियों को इस गंभीर बीमारी के बचाव के लिए वेकसीनेशन कराने का निर्णय लिया है l माह दिसंबर मे 91बच्चियों का वक्सीनेशन कराया गया था l आज उन बच्चियों को वक्सीनेशन की दूसरी डोज़ और नये 40 नयी बच्चियों को पहली डोज़ शिविर मे दी गईं है।

आज कार्यक्रम मे अखिल भारतीय आश्रम की अध्यक्ष सविता देवी सहित कुसुम देवी सुषमा देवी रितिका अग्रवाल प्रीति मिश्रा महक मिश्रा भारती पाठक आकृति सारस्वत रेनू देवी पार्षद नरेश सिंघल राजेंदर सिंह ढिलो संतोष ध्यानी सुरेंदर बघेल दीपक साहनी आदि उपस्थिति रहे

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page