Blogउत्तराखंडक्राइमदेहरादून

पुलिस ने जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी, मकान स्वामी सहित 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून – 03/08/2025

दून पुलिस व STF के जॉइंट ऑपरेशन से अवैध कैसिनो का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस ने जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी, मकान स्वामी सहित 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सलियावाला जंगल के मध्य बने मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था अवैध कैसिनो

अवैध कैसिनो में जुआ खेलने पहली बार दिल्ली से धोलाश पहुँचे थे अभियुक्त

अभियुक्तो के कब्जे से 1900 कैसिनो coins, 89000/- रुपये नगद व 12 मोबाइल फ़ोन हुए बरामद

कैसिनो की सूचना पर एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व में गठित की गई थी संयुक्त पुलिस टीम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को ग्राम सलियावाला स्थिति जंगल के मध्य बने एक मकान में अवैध गतिविधियों के संचालित होने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस उपाधीक्षक प्रेम नगर के नेतृत्व में दून पुलिस व एसटीएफ की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा 02- 03/08/2025 की देर रात्रि ग्राम सलियावाला स्थित मकान में दबिश दी गई, जहाँ पुलिस टीम को मकान के एक बड़े कमरे में कैसिनो चलता हुआ मिला, जहाँ मौजूद लोगों द्वारा कैसिनो में coins के साथ हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा था। मौके से पुलिस टीम द्वारा 12 व्यक्तियों को जुआ अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1900 कैसिनो coins, 02 ताश की गड्डी, 89700/- ₹ नगद, 12 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए। पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों के बैंक खातों की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में दिल्ली से आये अभियुक्त गणों द्वारा बतया गया कि वह लोग पहली बार देहरादून आये है। उनको कैसिनो में जुआ खेलने का शौक है, जिसके लिये वह अलग- अलग राज्यो में आया जाया करते है। वे सभी देहरादून निवासी शशांक (मकान मालिक), उमेश रावत व विक्रम शाह व अन्य लोगों के संपर्क में थे, जिनसे बात करके अभियुक्तो द्वारा देहरादून में आकर कैसिनो में जुआ खेलने की योजना बनायी।

अभियुक्त जुए में ज्यादा नगदी अपने पास नही रखते है, किसी एक व्यक्ति के जुबान पर ही रुपयों के लेन देन की बात हो जाती है तथा जीतने वाले व्यक्ति को रुपये देने की जिम्मेदारी उक्त व्यक्ति की ही होती है। मकान मालिक व देहरादून निवासी अन्य व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि दिल्ली से आये व्यक्ति उनके दोस्त है, जिनको उनके द्वारा पहली बार देहरादून बुलाया गया था।

कैसिनो में जुआ शुरू ही हुआ था पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस दबिश में प्रकाश में आया एक अन्य अभियुक्त विक्रम शाह मौके पर मौजूद नही मिला, जिसके विरुद्ध विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण—

1- शशांक गुप्ता पुत्र राजेश्वर गुप्ता निवासी प्लॉट नंबर 551, सेक्टर 42, थाना ग़ुसात लोक, गुड़गांव, हरियाणा उम्र 38 वर्ष (मकान मालिक)
2- निखिल पुत्र हरीश चंद्र जाटव निवासी 499 सी ब्लॉक, मंगोलपुरी, दिल्ली नॉर्थ वेस्ट, थाना राजपार्क, दिल्ली
3- गौरव मग्गो पुत्र इंद्रपाल निवासी बी/72, शारदा पुरी, रमेश नगर, थाना कीर्तिनगर, न्यू दिल्ली उम्र 34 वर्ष
4- हिमांशु अरोड़ा पुत्र दीपक अरोड़ा निवासी अशोक नगर, थाना हरिनगर, नई दिल्ली
5- उमेश रावत पुत्र मदन सिंह रावत निवासी ओम एनक्लेव, श्यामपुर, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 42 वर्ष
6- चन्द्रशेखर पुत्र रोशनलाल निवासी हनुमंत धाम रोड, फर्स्ट लेन विकासनगर, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 32 वर्ष
7- जतिन राणा पुत्र किशन सिंह राणा निवासी ग्राम कांडा, पो०ओ० बिरनाड तहसील, थाना त्यूणी, देहरादून
8- मनोहर सिंह चौहान पुत्र जगत सिंह चौहान निवासी ग्राम सारनी, पो०ओ० कैरोड, थाना त्यूणी, देहरादून उम्र 35 वर्ष
9- चरण सिंह चौहान पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम छजाड भटार, चकराता त्यूणी देहरादून
10- विनोद पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम पुरोला, उत्तरकाशी
11- जीवन शर्मा पुत्र बुद्धिप्रकाश शर्मा निवासी 64 गांधी रोड, थाना कोतवाली, देहरादून
12- केशव उर्फ बबलू सिंह धामी पुत्र भोज सिंह धामी निवासी मालिकार्जुन, जिला दार्चुला, थाना शंकरपुर, आंचल, महाकाली, नेपाल उम्र 24 वर्ष

प्रकाश में आये व्यक्ति का नाम

1- विक्रम शाह निवासी विकासनगर देहरादून।

बरामदगी का विवरण

1- कैसिनो coin–1900
2- नगद – 89700/- रुपये
3- विभिन्न कंपनी के मोबाइल फ़ोन- 12
4- वाहन कार- Venue

पुलिस टीम थाना प्रेमनगर

1- रीना राठौर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर
2- उ०नि० कुन्दन राम थानाध्यक्ष प्रेमनगर
3- उ०नि० अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा
4- उ०नि० प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी विधोली
5- हे०कां० परमिंदर
6- कां० श्रीकांत मलिक
7- कां० कैलाश
8- कां० वीरेंद्र भंडारी
9- कां० राकेश कुमार

पुलिस टीम एसटीएफ

1- निरीक्षक विपिन बहुगुणा
2- निरीक्षक यादवेंद्र बजवा
3- Asi योगेंद्र चौहान
4- Asi संजय मल्होत्रा
5- हे०कॉ० विजेंद्र चौहान
6- कां० वीरेंद्र राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page