उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

सूबे में स्वैच्छिक रक्तदान को 66 हजार लोगों ने किया पंजीकरणः डॉ. धन सिंह रावत

Listen to this article

सूबे में स्वैच्छिक रक्तदान को 66 हजार लोगों ने किया पंजीकरणः डॉ. धन सिंह रावत

रक्तदान शिविरों में 8 हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित

देहरादून, 01 अक्टूबर 2025

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत प्रदेशभर में आयोजित रक्तदान शिविरों में अब तक 66 हजार से अधिक लोगों ने ई-रक्तकोष पोर्टल पर स्वैच्छिक रक्तदान के लिये अपना पंजीकरण कराया है। वहीं, 8 हजार से अधिक लोगों ने इन शिविरों में रक्तदान भी किया है।

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से यह विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है। अभियान के अंतर्गत राज्यभर के राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला एवं उप जिला अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

डॉ. रावत ने बताया कि अब तक 66,878 लोगों ने स्वैच्छिक रक्दान के लिये ई-रक्तकोष पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। इनमें अल्मोड़ा में 3891, बागेश्वर 525, चमोली 999, चम्पावत 1686, देहरादून 6539, हरिद्वार 6004, नैनीताल 6026, पौड़ी 9006, पिथौरागढ़ 1383, रुद्रप्रयाग 1418, टिहरी 15901, ऊधमसिंह नगर 11370 तथा उत्तरकाशी से 2130 लोग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 8,779 लोगों ने रक्तदान शिविरों में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर में 67 ब्लड बैंक क्रियाशील हैं जिनकी रक्त संग्रहण क्षमता 39,750 यूनिट हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान कर रहे हैं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और परिवार की समृद्धि की भावना को भी सशक्त बना रहे हैं।

डॉ. रावत ने कहा कि रक्तदान शिविरों से जहाँ रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है, वहीं यह समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि पखवाड़े भर चले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। स्वास्थ्य शिविरों में एनीमिया, कैंसर, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, टीबी समेत अन्य गैर-संचारी रोगों की निःशुल्क जांच की गई, साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और निक्षय मित्र पंजीकरण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page