उत्तराखंड

स्वर्गीय  उमेश अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं जनसेवा कार्यक्रम

Listen to this article

स्वर्गीय  उमेश अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं जनसेवा कार्यक्रम 9 जून

देहरादून: स्वर्गीय  उमेश अग्रवाल की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर  उमेश अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल स्वर्गीय अग्रवाल जी के अद्वितीय योगदान को स्मरण करने हेतु आयोजित किया गया, बल्कि समाजसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने का प्रयास भी किया गया।

 

कार्यक्रम में प्रदेश किसान मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष  जोगेंद्र पुंडीर, दर्जाधारी मंत्री  विनोद उनियाल एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन प्रकाश  ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रकट किए। सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी के भाजपा संगठन में योगदान, मीडिया प्रबंधन में उनकी उत्कृष्ट भूमिका, एवं देहरादून महानगर अध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कैंट विधानसभा देहरादून के सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में भगवान श्री परशुराम मंदिर गोविन्द गढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

राजपुर विधानसभा के अंतर्गत डालनवाला मंडल की अध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में तथा महानगर अध्यक्ष  सिद्धार्थ अग्रवाल की अध्यक्षता में कोरोनेशन जिला अस्पताल देहरादून में रोगियों को फल वितरित किए गए।

स्वर्गीय  उमेश अग्रवाल जी की स्मृति में फाउंडेशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा वृक्षारोपण किया गया

रायपुर विधानसभा के नवादा स्थित गौशाला में श्री सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा गौमाता को चारा प्रदान किया गया।

देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज, बंजारावाला में बच्चों को मिष्ठान एवं शैक्षिक सामग्री वितरित की गई

स्वर्गीय उमेश अग्रवाल सदैव संगठन एवं समाज के लिए समर्पित रहे। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित यह समर्पण एवं सेवा से परिपूर्ण कार्यक्रम न केवल उनके विचारों की अभिव्यक्ति है, बल्कि समाज को प्रेरित करने वाला एक उत्कृष्ट प्रयास भी है।

 

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page