उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक ले पहुँचा थाने

Listen to this article

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : 10/09/2025,

सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक ले पहुँचा थाने

पिस्तौल से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा वैधानिक कार्यवाही के दिये थे निर्देश

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनो युवकों की पहचान कर लिया हिरासत में

वीडियो में दिख रही पिस्टल निकली पिस्टल लाइटर

युवकों द्वारा सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए पिस्टल लाइटर से केक काटने का बनाया था वीडियो

पुलिस द्वारा तीनो युवकों के विरुद्ध की गई आवश्यक वैज्ञानिक कार्यवाही

कोतवाली डोईवाला

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक युवक द्वारा पिस्तौल से बर्थडे केक काटा जा रहा है, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में देख रहे युवकों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। वायरल वीडियो की जांच में उक्त वीडियो हर्रावाला क्षेत्र का होना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान तीनो युवकों 1- अभिषेक पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी, हर्रावाला, उम्र 18 वर्ष 2- अमित कुमार पुत्र सिकंदर महतो निवासी मियां वाला चौक, हर्रावाला, थाना डोईवाला, उम्र 18 वर्ष 3- कार्तिक जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी मियावाला थाना डोईवाला उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से वीडियो में दिख रही नकली पिस्तौल को बरामद किया गया, जो असल मे एक लाइटर पिस्टल थी, जो अभियुक्तो द्वारा बाजार से खरीदी गई थी।

08/09/2025 को उनमें से एक युवक अभिषेक का बर्थडे था तथा फेसबुक पर टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में उक्त लड़कों द्वारा उक्त नकली पिस्टल लाइटर, जो की पिस्टल नुमा थी, से केक को काटा गया था। पुलिस द्वारा उक्त तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page