उत्तराखंडदेहरादून

नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समन्वय बैठक, सभी विभागों को दिए आवश्यक निर्देश…

Listen to this article

संवादाता : विनय उनियाल,

नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। यात्रा की बेहतर व्यवस्थाओं हेतु जन प्रतिनिधियों, नंदा राजजात यात्रा समिति के सदस्यों और हितधारकों के सुझाव अवश्य शामिल किए जाएं।

बैठक में संबंधित अधिकारियों को यात्रा के सफल संचालन हेतु उच्च स्तरीय समिति के गठन के लिए निर्देशित किया। साथ ही निर्देश दिए कि पिछली यात्रा अनुभवों के आधार पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया जाए। यात्रा मार्ग पर दूरसंचार की व्यवस्थाओं के साथ डिजिटल ट्रेकिंग सिस्टम भी बनाया जाए।

यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर जारी करने और मेडिकल कैंप, चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नंदा देवी राजजात से संबंधित लोक गीत और लोक कथाओं का अभिलेखीकरण किया जाए साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा यात्रा के पड़ावों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान पार्किंग स्थलों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही प्रदेश के जिन क्षेत्रों से श्रद्धालु और डोलियां इस यात्रा में शामिल होती हैं वहां भी सड़क, पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page