भतरोजखान में भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, एक की मौत, एक घायल

Listen to this article

भतरोजखान में भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, एक की मौत, एक घायल

अल्मोड़ा: भतरोजखान में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

आज 30 जुलाई 2025 को SDRF टीम को जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा से सूचना प्राप्त हुई कि भतरोजखान क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर (UK19TA-2494) वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति सुरेश कुमार पुत्र बहादुर राम निवासी दिल्ली को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा घायल अवस्था में निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया था।वहीं दूसरे व्यक्ति मोहित कुमार पुत्र चंदन राम निवासी तिमली अल्मोड़ा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

SDRF टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग भी की गई, ताकि किसी अन्य के फंसे होने की संभावना की पुष्टि की जा सके।

Exit mobile version