IND vs ENG: इंग्लैंड ने की प्लेइंग-11 की घोषणा

Listen to this article

IND vs ENG: इंग्लैंड ने की प्लेइंग-11 की घोषणा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एलान कर दिया है। जैसी उम्मीद थी कि शोएब बशीर इस मैच में नहीं खेलेंगे वैसा ही हुआ है।

 

उनकी जगह इंग्लैंड ने आठ साल बाद एक स्पिनर को मौका दिया है। बाकी टीम में कोई और बदलाव नहीं हुआ है।बशीर को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी।

उन्होंने मैच के आखिरी गेंदबाजी की थी और मोहम्मद सिराज का अहम विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीदों को खत्म किया था। हालांकि, वह तकलीफ में थे।

इसके बाद ईसीबी ने बताया था कि वह अगले टेस्ट मैच में नहीं होंगे।बशीर की जगह ईसीबी ने लियाम डॉसन को टीम में बुलाया था। माना जा रहा था कि वह आठ साल बाद प्लेइंग-11 में जगह बनाने में सफल रहेंगे और यही हुआ है।

बेन स्टोक्स ने डॉसन को प्लेइंग-11 में चुना है। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 2016 में चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2017 में खेला था।Our XI for the fourth Test is here 📋

One change from Lord’s 👊

— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2025
डॉसन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले हैं। पहला मैच उन्होंने भारत के खिलाफ भी खेला था जिसमें पहली पारी में 66 रन बनाए थे और पूरे मैच में कुल दो विकेट लिए थे। इसके बाद 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले थे। इसके बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए थे। डॉसन ने घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन कर टीम में वापसी की है। इसके अलावा इंग्लैंड ने टीम में कोई और बदलाव नहीं किया है।

लॉर्ड्स में बशीर के अलावा जो 10 खिलाड़ी थे वो टीम में ही हैं।बेन स्टोक्स (कप्तान), जैस क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Exit mobile version