चमोली के पनाई गांव में बड़ा हादसा, SDRF ने बचाई 5 बच्चों की जान

Listen to this article

एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस
14 जुलाई 2025

चमोली, पुलिस चौकी गौचर क्षेत्रान्तर्गत पनाई गांव में बरसाती गदेरे में बहे 05 बच्चे, 03 बच्चों का सकुशल रेस्क्यू, 02 अन्य को बेहोशी की हालत में पहुँचाया अस्पताल।

आज 14 जुलाई 2025 को पुलिस चौकी गोचर से सूचना प्राप्त हुई कि पनाई गांव के समीप एक गदेरे में 02 से 03 बच्चे फंसे हुए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ पोस्ट गोचर से एक सब-टीम, उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि कुल पांच बच्चे गदेरे में फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ त्वरित रेस्क्यू करते हुए तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शेष दो बच्चे गदेरे के तेज बहाव में बह गए थे, जिन्हें टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद तलाश कर बेहोशी की अवस्था में बरामद कर लिया गया।

गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार हेतु घटनास्थल से लगभग 03 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

Exit mobile version