उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण में, तारीखें तय

Listen to this article

 

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि तय।

19 से 22 अगस्त तक गैरसैण में आयोजित होगा सत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तय हुई तिथि।
मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को किया था बजट सत्र के लिए अधिकृत

सीएम के निर्देश के बाद गैरसैण में सत्र करने का हुआ निर्णय

उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र आहूत करने के संबंध में।

 

उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन /द्वितीय सत्र आहूत करने हेतु समय / तिथि एवं स्थान नियत / संस्तुत करने का प्रस्ताव मंत्रि-मंडल के समक्ष निर्णयार्थ / आदेशार्थ प्रस्तुत किया गया था।

2- तङ्कम में मंत्रिमण्डल द्वारा तिथि एवं स्थान निर्धारित करने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किये जाने के कम में मुख्यमंत्री द्वारा विधान सभा का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र 19 अगस्त, 2025 से 22 अगस्त, 2025 तक विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आहूत करने की संस्तुति की गयी है।

3- तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने हेतु विधान सभा सचिवालय को सूचना प्रेषित कर दी गयी है।

Exit mobile version