उत्तरकाशी में प्रकृति का कहर: खीरगंगा की बाढ़ से धराली में मची तबाही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Listen to this article

05 अगस्त 2025 को जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत खीर गाड़ का जलस्तर अत्यधिक वर्षा के कारण अचानक बढ़ गया, जिससे धराली कस्बे में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुईं।

गंगोत्री धाम से महज 20 किलोमीटर पहले के धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से भारी तबाही मचाई जिससे चीख-पुकार मच गई।

घटना मंगलवार दोपहर कि अचानक खीर गंगा में बाढ़ आई जिससे सामने गंगा जी पार मुखवा गांव के लोगों ने देखा तो उन्होंने चीख-पुकार मचाईं ।

बहरहाल जिले डीएम प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल मौके के लिए रवाना हो गये है। बताया जा रहा है कि विनाशकारी बाढ़ से 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 40 से अधिक लोगों के दबे होने की सूचना है।

 

Exit mobile version