उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन पर जोर: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

Notice on uttarakhand travel department

देहरादून, 20 नवंबर 2024:

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन विकास परिषद में आयोजित बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों को उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) और कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के एकीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की बात कही।

नए सर्किट और पर्यटन ग्राम की घोषणा

मंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए सर्किट्स का निर्माण किया जाएगा:

नाथ सर्किट

पांडव सर्किट

विवेकानंद सर्किट

रवींद्रनाथ टैगोर सर्किट

साथ ही, जनपद रुद्रप्रयाग के दूरस्थ गांव ब्यूंखी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

भारत-नेपाल सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की पहल

टनकपुर से जनकपुर (नेपाल) तक रघुनाथ जी की यात्रा और पशुपतिनाथ से त्रियुगीनारायण तक शंकर जी की बारात के आयोजन के लिए संस्कृति विभाग के सहयोग से योजना तैयार करने की बात कही गई। इन आयोजनों से भारत-नेपाल संबंधों में प्रगाढ़ता लाने और सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।

पौराणिक मंदिरों का विकास और संरक्षण

मनणामाई मंदिर का विकास:

रुद्रप्रयाग स्थित प्राचीन मनणामाई मंदिर के लिए स्थलीय विकास की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

एएसआई संरक्षित मंदिरों के लिए नियमों में बदलाव:

वर्तमान में एएसआई के कड़े नियमों के कारण संरक्षित मंदिरों की 100 मीटर परिधि में कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता। मंत्री ने इन प्रावधानों में शिथिलता लाने के लिए केंद्र सरकार से वार्ता करने की बात कही।

कालीमठ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं

मंत्री ने कालीमठ मंदिर की खड़ी सीढ़ियों को अधिक सुविधाजनक बनाने और बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विदेश यात्राओं के लिए ट्रैवल कार्ड का प्रावधान

मंत्री ने सुझाव दिया कि विदेश यात्राओं के दौरान नगद धनराशि के बजाय ट्रैवल कार्ड का उपयोग अनिवार्य किया जाए। यह न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि वित्तीय प्रबंधन को भी सुव्यवस्थित करेगा।

 

बैठक में अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में पर्यटन सचिव सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने योजनाओं को शीघ्र लागू करने और उत्तराखंड को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने पर जोर दिया।

 

Exit mobile version