प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे देहरादून, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

Listen to this article

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे देहरादून, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। उनका यह दौरा प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी यहां से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी करेंगे।

देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि –

“आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा हेतु देहरादून पहुँचने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में उनकी प्रदेशवासियों के बीच उपस्थिति प्रभावितों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को दर्शाती है।”

Exit mobile version