देहरादून: दुर्गा महिला रामलीला समिति द्वारा आयोजित महिला रामलीला के सभी महिला कलाकारों को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया। यह रामलीला उत्तराखंड में एक अनूठा प्रयास है, जिसमें सभी पात्रों की भूमिका महिलाओं ने निभाई।
महिला कलाकारों को शाल और माला पहनाकर किया सम्मानित
देहरादून के प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में पार्टी ने महिला कलाकारों को शाल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रामलीला के पात्र समाज और रिश्तों के लिए प्रेरणादायक होते हैं।
महिला रामलीला का विशेष योगदान
नकरौंदा में आयोजित यह महिला रामलीला प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी। समिति के संरक्षक सुलोचना ईष्टवाल और अध्यक्ष संगीता नेगी सहित सभी पदाधिकारी और कलाकारों का योगदान सराहनीय रहा।
सम्मानित व्यक्तित्व
समारोह में सम्मानित होने वालों में सुलोचना ईष्टवाल, संगीता नेगी, लता रावत, संतोषी रावत, निर्मला खुगसाल, बसंती गोस्वामी, शशि सती, मीना बासखंडी, रोशन उनियाल और अन्य कई कलाकार शामिल थे।
रीजनल पार्टी ने जताया आभार
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्टी के सुरेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह गुसाई और अनिल जोशी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।