उत्तराखंडदेहरादून

जिला प्रशासन ने अब तक आपदा 1152 आपदा प्रभावितों को वितरण किए 1.21 करोड़ धनराशि के चैक

Listen to this article

 

जिला प्रशासन ने अब तक आपदा 1152 आपदा प्रभावितों को वितरण किए 1.21 करोड़ धनराशि के चैक

सीएम की प्रेरणा से रेस्क्यू एण्ड रिलिफ कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करने को जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

देहरादून : 20 सितम्बर 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले आपदा राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिला प्रशासन द्वारा 1152 आपदा प्रभावितों को 1.21 करोड़ धनराशि के चैक वितरित किए हैं। जिनमें अहैतुक राशि के 975 चैक वितरित किए गए आपदा में 35 भवन क्षतिग्रस्त, 65 पक्के भवन आंशिक क्षतिग्रस्त, 27 कच्चे भवन आंशिक क्षतिग्रस्त, 02 अनुग्रह, 45 कृषि अनुदान केे लभार्थी शामिल है। मजाड़, सहस्त्रधारा, फुलेत, क्यारा आदि स्थानों पर दैवीय आपदा मद से सहायता धनराशि वितरण की गई है।

डीएम सविन बंसल ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को को क्षति आंकलन कर मुआवजा वितरण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page