खौफ फैलाने निकले थे तमंचा-तलवार लेकर, हरिद्वार पुलिस ने किया मंसूबों को नाकाम…

Listen to this article

तमंचा-तलवार दिखाकर खौफ और धाक जमाने का था इरादा, एक्टिव पुलिस ने इरादों पर फेरा पानी

चैकिंग के दौरान दबोचे तीनों युवक

तमंचे, कारतूस और तलवार बरामद

देहरादून : अपराध एवं अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने एक और सफलता अर्जित करते हुए दो बाइकों पर सवार तीन संदिग्ध युवकों के कब्जे से कुल 02 तमंचे, 02 जिंदा कारतूस व एक धारदार लोहे की तलवार बरामद की।

पूछताछ में सामने आया कि युवकों ने दहशत फैलाकर अपनी धाक जमाने के लिए अपने पास तमंचे और तलवार रखी हुई थी।

तीनों युवकों की दहशत और धाक का सामना करते हुए उन्हे पुलिस हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गयाl

पकड़े गए लड़ाके:-

1- अमन पुत्र राकेश निवासी खानपुर उम्र 21 वर्ष
2- उज्जवल पुत्र माँगा निवासी लंढौरा मंगलौर उम्र 19 वर्ष
3- विशाल पुत्र मांगेराम निवासी गोवर्धनपुर खानपुर, उम्र 22 वर्ष

Exit mobile version