भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में घोटाले के आरोप: बीईओ दमयंती रावत निलंबित

Listen to this article

देहरादून: भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में प्रतिनियुक्ति के दौरान करोड़ों के घपले के आरोप में कीर्तिनगर की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दमयंती रावत को निलंबित कर दिया गया। गुरुवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने निलंबन के आदेश जारी किए।

चार्जशीट और निलंबन के आरोप

दमयंती रावत को 13 दिसंबर को आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े पांच गंभीर आरोपों के तहत चार्जशीट दी गई थी। निलंबन के दौरान उन्हें टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

पांच साल से चल रहा विवाद

बोर्ड में अनियमितता का विवाद लगभग पांच वर्षों से जारी है। दमयंती रावत पर सचिव पद पर रहते हुए आर्थिक घपले और षड्यंत्र में संलिप्तता का आरोप है। पूर्व में श्रम सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने भी उनकी बर्खास्तगी के निर्देश दिए थे।

रावत ने कार्रवाई से अनभिज्ञता जताई

दमयंती रावत ने निलंबन की कार्रवाई के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल इस आदेश की जानकारी नहीं है।

Exit mobile version