उत्तराखंड का मौसम 9 जुलाई 2025: देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Listen to this article

उत्तराखंड का मौसम 9 जुलाई 2025: उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों रुक रुक कर बारिश हो रही है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

पर्वतीय क्षेत्र के तापमान में भी बारिश के चलते कमी आई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन होने से यातायात प्रभावित हो रहा है क्योंकि नदी नाले उफान पर आने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।

चमोली जनपद में मंगलवार को अतिवृष्टि से ग्रामीणों के खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। अतिवृष्टि के कारण नंदा नगर-नंदप्रयाग की सड़क बंद हो गई। जिसकी वजह से एक गर्भवती महिला की जान पर बन आयी।

वहीं अतिवृष्टि के कारण मोक्ष गाड़ उफान पर आ गया और भारी तबाही मचाई। जिसकी वजह से एक गौशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, 11 आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। देहरादून में मंगलवार को अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही।

धूप खिलने की वजह से हुई देहरादून का अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के कारण 154 सड़के बंद हो गई थी जिनमें से 30 सड़कों को खोला जा चुका है जबकि अन्य सड़कों को खोलने का काम जारी है ।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में भी कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।

Exit mobile version