वार्ड 98 में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की जनसभा

Listen to this article

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल कोठियाल ने सभी पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारो का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब लोग बहुत सौभाग्यशाली है हमें फौज में भारत माता की सेवा करने का मौका मिला है इस देश का प्रत्येक सैनिक दिन रात बॉर्डर पर अपनी सेवा देकर हम लोगों को देश में सुरक्षित माहौल देते हैं इस देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों को बलिदान कर इस देश की रक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाई है केंद्र में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को एक मजबूत सेना के रूप में विकसित किया है कई देश हमारा सैन्य बल देखकर चकित होते हैं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जब भी समय लगता है वह भारतीय सैनिकों के बीच में जाकर उनके साथ सुख दुख बांटने का भी काम करते हैं। मित्रों आज भारतीय जनता पार्टी में ही महानगर देहरादून नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी के रूप में सौरभ थपलियाल को चुना है हम सब जानते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समय-समय पर हमारे सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम किया है मैं उम्मीद करता हूं कि मैं भी एक सैनिक रहा हूं कि आप सब लोग अपना पूर्ण आशीर्वाद सौरभ थपलियाल को देंगे और अधिक से अधिक मतों के साथ इनको विजई बनाएंगे।

सौरभ थपलियाल ने सभी पूर्व सैनिकों सैनिक परिवारों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा आप सभी लोगों को कि आप लोगों ने मुझे अपना कीमती वक्त दिया है मैं आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पिछले नगर निगम में कुछ नए वार्ड जुड़े हैं मैं इन वार्डो को सुविधा रहित आदर्श वार्डों के रूप में विकसित करने काम करूंगा साथ ही हमारी कॉलोनी में रोशनी के साथ सीसी कैमरा के माध्यम से सभी वार्डों को सुरक्षा की दृष्टि से विकसित करना मेरा मुख्य उद्देश्य है मैं लगातार एक सेवक के रूप में आने वाले समय में आपके बीच खड़ा रहूंगा। मेरी जब-जब महानगर देहरादून को जरूरत होगी मैं आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा।

कार्यक्रम में वार्ड 98 के प्रत्याशी प्रशांत रोल में सभी का धन्यवाद अभिनंदन किया और कहां की हमारे मेयर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में अनेक पदों पर पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया है और अब नगर निगम के माध्यम से महानगर की सेवा करना चाहते हैं मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर हमें आशीर्वाद प्रदान करें।

कार्यक्रम में सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं परिवार के सदस्यों पर उपस्थित रहे।

भवदीय
मानिक निधि शर्मा
प्रदेश सहमीडिया प्रभारी
उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन चुनाव मीडिया प्रभारी भाजपा देहरादून।

Exit mobile version