100 वर्ग मीटर भूमि आंवटन लिए डीएम ने मेयर देहरादून को विगत सप्ताह ही दूरभाष पर भी किया व्यक्तिगत अनुरोध

Listen to this article

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को आवंटित किए जाएंगे भूखण्ड; डीएम ने मेयर को लिखा निवेदन पत्र

आवास हेतु भूखंड स्वतत्रंता सेनानियों के पीड़ियों का है हक; हरसंभव प्रयास करेगा प्रशासनः डीएम

100 वर्ग मीटर भूमि आंवटन लिए डीएम ने मेयर देहरादून को विगत सप्ताह ही दूरभाष पर भी किया व्यक्तिगत अनुरोध

देहरादून। 25 जुलाई, 2025

विगत सप्ताह जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनकी विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए मौके पर ही कई महत्वपूर्ण मांगों को पूर्ण किया तथा अन्य मागों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों से पत्राचार करने आवश्वासन दिया।

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने डीएम से मांग की सरकार द्वारा जारी शासनादेश जिसमें नगर निगम अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को 100 वर्ग मीटर भूमि आंवटन के सम्बन्ध में है, जिसके अन्तर्गत लगभग 17 लाभार्थियों को भूमि आवंटित कर दी गई है शेष उत्तराधिकारियों को भू-खण्ड आवंटन का अनुरोध किया किया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्समय ही मेयर नगर निगम से दूरभाष पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत भूखण्ड आवंटित करने का व्यक्तिगत अनुरोध किया था। जिलाधिकारी ने नगर निगम को अनुरोध पत्र भी प्रेषित किया है।

Exit mobile version