उत्तराखंड
डोईवाला में अवैध ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, 5 डंपर सीज
देहरादून, 26 नवंबर 2024
जिला प्रशासन द्वारा जनपद में अवैध खनन, ओवरलोड परिवहन, और भंडारण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में डोईवाला क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उपखनिज से भरे डंपरों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि डंपरों के रवन्ना सही थे, लेकिन वाहन की क्षमता से अधिक माल लदा हुआ था। आरसी के अनुसार, इन वाहनों की क्षमता 28 टन थी, जबकि कांटा पर्ची के अनुसार उनमें 50 से 56 टन तक माल पाया गया।
ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई:
क्षमता से अधिक माल ले जाने के कारण 5 डंपरों को सीज कर तहसील परिसर डोईवाला में खड़ा किया गया।
सीज किए गए वाहनों की सूची:
- UK08 CB 5703
- UK14 CA 8811
- UK08 CB 2586
- UK07 CD 0510
- UK14 CA 9511
इन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।